मंत्री जी ने रात्री प्रवास तो किया लेकिन शाही अंदाज में. मंत्री जी के लिए शानदार होटल से बढ़िया खाना मंगवा गया, दाल मखनी, छोले चावल, पालक पनीर, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, रायते का इंतजाम किया गया, इतना ही नहीं पीने के लिए मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया, सोने के लिए डबल बेड का गद्दा, गर्मी ना लगे इसके लिए कूलर भी लगाया गया.
Be the first to comment