सुरक्षा बलों का सबसे मारक हथियार बना जीपीएस मैपिंग

  • 6 years ago
टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आपका स्वागत है। इस बुलेटिन में आपको दिखाएंगे कैसे राहुल से मिलते ही दिल्ली से हुई लालू की छुट्टी? मुंबई के मशहूर पान वाले ने क्यों किया त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का समर्थन? और रेप के आरोपियों का समर्थक कैसे बन गया मंत्री? लेकिन सबसे पिछले बात जीपीएस की जो नक्सलियों का काल बन गया। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 39 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था।अब इस बेहद कामयाब ऑपरेशन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये बात सामने आई है कि जीपीएस मैपिंग सुरक्षा बलों का सबसे मारक हथियार बना था।

Recommended