रेप मामलों पर बोले मोदी के मंत्री- कोई बात नहीं, एक-आध घटना तो होती है

  • 6 years ago
Ashwini Kumar Choubey says kathua unnao rape incident not big issue

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कठुआ, उन्नाव, इंदौर और देश के दूसरे हिस्सों से एक के बाद एक सामने आ रही रेप की घटनाओं को आम बात कहा है। बक्सर से सांसद चौबे ने कहा है कि ऐसा होता रहता है, कार्रवाई भी हो रही है। चौबे ने कहा, 'अरे भाई ये सब कोई बात नहीं है, एक-आध घटना कोई घटा होगा। उस पर कार्रवाई हो रही है, वो कोई बड़ी बात नहीं। मामले सामने आए हैं तो प्रधानमंत्री ने रेप कानून में बदलाव के लिए अध्यादेश भी लाए क्योंकि वो ऐसे मामले रोकने के लिए पीएम गंभीर हैं।'

Recommended