Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
2019 के लोकसभा चुनाव में एक साल बचे हैं. बीजेपी हो या विपक्ष हर कोई मिशन 2019 की तैयारी में जुटा है और मिशन 2019 के केंद्र में हैं दलित वोटर. साल 2014 के चुनाव में दलित वोटर का बड़ा तबका मोदी लहर के साथ रहा लेकिन अब कांग्रेस इस वोट बैंक को मोदी से दूर करने की कोशिश में जुटी है. 2019 के पहले इस धार को तेज करने के लिए और दलितों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने आज से संविधान अभियान की शुरूआत की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता शामिल होंगे. संविधान बचाओ अभियान का मकसद दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के कांग्रेस के इस अभियान काफी अहम माना जा रहा है. अगले साल अंबेडकर जयंती तक कांग्रेस गांव-गांव में इस अभियान को चलाएगी.

Category

📺
TV

Recommended