किम जोंग बड़ा फैसला, उत्तर कोरिया अब परमाणु परीक्षण नहीं करेगा

  • 6 years ago
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने एक बड़ा फैसला लिया है. किम जोंग ने ये ऐलान किया है कि वो और मिसाइल और परमाणु परीक्षण नहीं करेगा. उत्तर कोरिया की सत्तारूढ पार्टी के बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे दुनिया के लिए अच्छी खबर बताया है. उत्तर कोरिया ने ये कदम ऐसे समय उठाया है जब अगले सप्ताह ही किम जोंग और दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति की बीच ऐतिहासिक मुलाकात होनी है वहीं, जून महीने में किम जोंग और डोलान्ड ट्रंप के बीच मुलाकात भी होने वाली है. परमाणु हथियारों के परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा रखे हैं. पिछले साल नवंबर में उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण करने का दावा किया था. साथ ही ये भी दावा किया था कि ये मिसाइल अमरीका तक मार करने में सक्षम है. उत्तर कोरिया के इस बयान के बाद से डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीत तनातनी और बयानबाजी बढ़ गई

Recommended