मुरादाबाद नगर निगम में हुआ 20 करोड़ 50 लाख का महाघोटाला

  • 6 years ago
moradabad 20 crores fraud caught in municipal corporation

इस साल की शुरुआत ही घोटालों से हुई और परत दर परत नए नए घोटाले सामने आते ही जा रहे हैं। अपने घोटालों के कारनामों के लिए बदनाम मुरादाबाद नगम में 20 करोड़ 50 लाख रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पिछले कुछ सालों से हाऊस टैक्स और वाटर टैक्स के पैसों को अपनी जेबों में भर लिया गया। अधिकारियों की इस बंदरबाट का खुलासा उस समय हुआ जब जनता के पैसों के बंदरबाट को लेकर अधिकारियों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दिनेश यादव नाम के कर निर्धारण अधिकारी ने पूरे घोटाले का खुलासा कर दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद घोटालेबाज अधिकारियों द्वारा कंप्यूटरों से हाऊस टैक्स और वाटर टैक्स का पूरा डाटा भी डिलीट कर दिया है। फिलहाल 3 अधिकारियों की एक कमेटी को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है। वहीं हमारे पास रिपोर्ट की कॉपी मौजूद है जिसमे घोटाले का सिलसिलेवार पूरा जिक्र है।

Recommended