आस्था और कुदरत की शक्ति पर भरोसा रखने वालों के लिए एक चौंकाने वाली खबर देवभूमि से आई हैं. देवभूमि उत्तराखंड के इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि प्रलय आने से पहले ही ये मंदिर उसके संकेत दे देता है.तबाही से पहले आपको आगाह कर देता है. विज्ञान को चुनौती देने वाला ये मंदिर अपनी इस मान्यता के चलते एक बड़ा रहस्य समेटे है. आइये आपको इस रहस्यमयी मंदिर के सच से रूबरू कराने के लिए देवभूमि उत्तराखंड लिए चलते हैं |
Category
🗞
News