पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करियर का शटर डाउन, जिंदगी भर नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

  • 6 years ago
सुप्रीम कोर्ट अॉफ पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व जनरल सेक्रेटरी जहांगीर खान के आजीवन चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है. चीफ जस्टिस अॉफ पाकिस्तान जस्टिस साकिब निसार की अगुआई वाली पांच सदस्ययी बेंच ने पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 62 (1) (एफ) के तहत राजनीतिज्ञ की अयोग्यता के संबंध में याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया. इस फैसले से नवाज शरीफ का राजनीतिक करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है. साथ ही पाकिस्तान की सियासत में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. बेंच ने अपने आदेश में कहा कि नवाज शरीफ सार्वजनिक पद से लायक नहीं हैं.

Recommended