संसद न चलने देने के विरोध में आज प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के सभी सांसद उपवास पर

  • 6 years ago
संसद न चलने देने के विरोध में आज केंद्र सरकार उपवास पर है.. प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और नेता देशभर में अलग-अलग जगहों पर उपवास कर रहे हैं .....सरकार का आरोप है कि विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद में काम नहीं हो पा रहा है जिससे गरीबों के लिए सरकार काम नहीं कर पा रही है....यही बात देश की जनता को बताने के लिए पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को आज उपवास करने को कहा है...पीएम मोदी खुद भी अपने काम के बीच आज उपवास पर हैं......प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास रखने के बावजूद चेन्नई के पास रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया...वहीं अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास पर है तो ...राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली में काम करते हुए उपवास पर हैं.

Recommended