मथुरा के कोसीकलां के निकटवर्ती गांव पैगांव में होली मिलन समारोह के दौरान गांव के बंशीधर और दूसरे गांव कामर के दानवीर में विवाद हो गया था। कादौना के लोग भी थे। इस दौरान दानवीर ने फायरिंग कर दी, जिसे बंशीधर ने पकड़ लिया। फिर मारपीट कर पुलिस को सौप दिया गया था।