Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
Woman ruckus in hospital in Mathura for not getting salary

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टर के उत्पीड़न से परेशान एक महिला संविदाकर्मी ने जमकर हंगामा किया। डाटा एंट्री ऑपरेटर महिलाकर्मी ने एनआरएचएम के नोडल अधिकारी पर जमकर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान सीएमएस बेबसी के साथ खामोश बैठे दिखे।

मथुरा के जिला महिला अस्पताल में हंगामा करती यह महिला है संविदा कर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर सविता शर्मा। सविता शर्मा ने यह हंगामा कई महीने से अपनी सैलरी न आने के कारण किया । सविता शर्मा का आरोप है कि यहां तैनात एनएचआरएम के नोडल अधिकारी डॉ के के माथुर जानबूझ कर उत्पीड़न करते हैं। के के माथुर की वजह से वह ही नहीं बल्कि पूरा स्टाफ परेशान है । इस दौरान सविता एक रजिस्टर भी दिखाने लगी जिसमें उसने सभी एंट्री कम्प्लीट होने की बात कही।

Category

🗞
News

Recommended