शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, हो गया प्रेमिका का अपहरण

  • 6 years ago
Kidnapping of a woman from court premises

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर से दिनदहाड़े एक युवती को अपहरण कर लिया गया। बता दें कि अपहरण एसएसपी कार्यालय से मात्र बीस मीटर की दूरी पर हुए। युवती के अपहरण में हंगामे के दौरान मौके पर वकील भी जमा हो गए। लोगों के जमा होने के बाद भी आरोपी युवती को उठा ले जाने में कामयाब हो गए और प्रेमी सड़क पर शोर मचाता रहा गया। मुरादाबाद कचहरी परिसर में एक स्लेटी रंग की कार आकर रुकी। कार सवार कुछ महिलाएं और पुरूष एक युवती को खीच कर कार में ले गए और जबरदस्ती उस युवती को अंदर धकेल दिया।

Recommended