जानिए 'आधार बाबा' के 'अश्लील कांड' का सच

  • 6 years ago
कहते हैं कि गुरु बिन ज्ञान न होवे। यानी गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता। लेकिन वेष-भूषा और धर्म-कर्म की आड़ में कुछ पाखंडी खुद को साधु-महात्मा कहने लगते हैं। भोले-भाले भक्तों को बेवकूफ बनाने लगते हैं। इंडिया न्यूज़ लगातार ऐसे बाबाओं से आपको सावधान करता रहा है। कल भी हमने जिस फर्जी बाबा की खबर आपको दिखाई वो गिरफ्तार हो गया है। आज हम आपको यूपी के एक मशहूर बाबा पर लगे संगीन इल्जाम सुनवाते हैं. फिर इसका सच क्या है वो बताएंगे।

Recommended