6 एन्काउंटर्स से दहला यूपी, पिछले 24 घंटों में पुलिस ने मार गिराए दो कुख्यात अपराधी, एके-47 बरामद

  • 6 years ago
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6 एन्काउंटर हुए, जिसमें नोएडा और सहारनपुर में दो लोगों को पुलिस ने मार गिराया. पांच अन्य लोग, जो यूपी में कई अपराधों में शामिल थे, वे मुठभेड़ में घायल हुए हैं. दिल्ली से 15 किलोमीटर दूर नोएडा में पुलिस ने आज सुबह श्रवण चौधरी को मार गिराया, जो नोएडा और दिल्ली में हुए मर्डर केस में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था. उसके पास से एके-47 राइफल और भारी क्षमता वाली सिंगल बैरल गन भी मिली है. वहीं दादरी में हुए अन्य एन्काउंटर में पुलिस ने जितेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 25 हजार का इनाम था.सहारनपुर में पुलिस ने अहसान नाम के शख्स को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार देर रात 12.10 बजे एक इमरजेंसी कॉल आई थी कि बाइक पर सवार एक शख्स ने किसी का बैग चुराकर लिया है. इस बाइक सवार को नवाब में गोली मार दी गई.

Recommended