MS Dhoni is much more experienced than me says Dinesh Karthik | Oneindia Hindi

  • 6 years ago
Dinesh Karthik has become the toast of the nation with his 8-ball 29 against Bangladesh in the Nidahas Trophy tri-series final but he still feels like a "student in an university where Mahendra Singh Dhoni is a topper", when comes to the tag of a best finisher. "When it comes to Dhoni -- I am studying in an university where he is the topper. He is one of the guys I have always looked up to. It is unfair to compare me with him," Karthik told mediapersons during an interaction.

निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की अनुपस्थिति में कार्तिक ने बेहद की शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे लोग अब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कार्तिक भारत के बेस्ट फिनिशर हैं। लेकिन वे ऐसा नहीं मानते हैं। मंगलवार के मीडिया से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि जब बेस्ट फिनिशर की बात आती है तो एमएस धोनी का कोई विकल्प नहीं है।

Recommended