लावारिस लाशों को बहाने से रोका, गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए किया बड़ा काम

  • 6 years ago
Last rites of unidentified bodies to save Ganga by organisation in Kanpur


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली समाज कल्याण सेवा समिति ने अनूठा आयोजन किया। संस्था ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिये सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया। यह संस्था विगत कई सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर रही है।

समाज कल्याण सेवा समिति विगत कई सालों से लावारिस लाशो का अंतिम संस्कार कर रही है। संस्था के संस्थापक धनी राव बौद्ध का कहना है कि जब लोग गंगा में लाशें बहा देते थे तब यह देखकर बड़ा दुःख होता था। लावारिस लाशें गंगा में न बहाई जाएं इसका संकल्प लिया और समाज कल्याण सेवा समिति का गठन किया गया। इस संस्था ने अभी तक सभी धर्मों की लगभग 6 हजार लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कर चुकी है।

Recommended