SP नेता अबू आजमी ने CM योगी को भेजी 'लाल टोपी', कहा- UP में इसे कभी नहीं खत्म कर पाओगे

  • 6 years ago
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आसिम आजमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाल टोपी भिजवाई है. दरअसल लाल टोपी समाजवादी पार्टी की पहचान है और गोरखपुर और फूलपुर में सपा को मिली जीत के बाद अबू आजमी इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने सीएम योगी को लाल टोपी भिजवाने का फैसला कर लिया. आजमी ने योगी को लाल टोपी भिजवाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हाल में योगी ने यूपी विधानसभा में कहा था कि जिस तरह त्रिपुरा से लाल झंडा खत्म किया ठीक उसी तरह यूपी से लाल टोपी भी खत्म कर देंगे.

Recommended