फूलपुर: ढोल-नगाड़े संग निकली सपा-बसपा की जीत वाली बारात

  • 6 years ago
sp bsp celebrate its win with playing Drum

फूलपुर उपचुनाव की मतगणना के आखरी रुझान आने से पहले ही सपा-बसपा का जश्न शुरु हो गया है। इलाहाबाद के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता मनोज पांडे के नेतृत्व में बसपा सपा की जीत वाली संयुक्त बारात सड़क पर निकली। ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता झूमते हुए सड़क पर आए और सपा बसपा जिंदाबाद के नारे लगाए। गांव से निकली या जश्न वाली टोली कस्बा से होते हुए मुख्य सड़क पर आई तो काफी संख्या में लोग इसमें शामिल हो गए और जमकर झूमते गाते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

Recommended