रिश्तेदार लेकर आया जहरीला खीर, खाकर परिवार के 7 लोग पहुंचे अस्पताल

  • 6 years ago
Seven family person fed poison in Kheer by relative

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 7 लोगों को जहर देकर मारने की साजिश रची गई है। परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर की है जहां पर अपने ही रिश्तेदारों पर जहर देकर मारने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार की मानें तो रिश्तेदारी के ही कुछ लोग घर में खीर लेकर आए थे।

पीड़ित परिवार अभी तक अपने रिश्तेदारों को ही साजिश का आरोपी बता रहा है। वहीं पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले को हादसा या साजिश दोनों मान कर चली रही है , फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि इस वारदात में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

Recommended