ABOUT ABCC INDIA PROJECTS CARO (Hindi)

  • 6 years ago
ट्रांसपोर्ट या लोगिस्टिक शब्द जितना छोटा है, वास्तविकता में वह उतना ही बड़ा महत्वपूर्ण और जटिल कार्य है। किसी भी सफल राष्ट्र का सबसे मजबूत आधार स्तम्भ होता है ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था और हर अच्छी ट्रांसपोर्टेशन सर्विस सफल होती है मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से। मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर सफल होता है ईमानदार कर दाताओ से ,करदाता ईमानदार होता है सरल और सुगम व्यापारिक नीतियों और राष्ट्रीयता की भावनाओ से हमने इन तत्थ्यो को आदरपूर्वक स्वीकार कर वास्तविकता में इनका प्रयोग किया . परिणामतः विगत ७० के दशक से अपने चार छोटे कार्यालयों से शुरू हुई नगण्य छोटी सी व्यापारिक संस्था ऐ .बी .सी .सी भारतीय परिवहन प्रकल्प ने आज
न केवल बड़े शहरो अपितु देश के अत्यधिक दुर्गम स्थानों में भी अपने चुनौती पूर्ण कठिनकार्यो व्यापारिक पारदर्शिता , अनुकूल निष्कर्षो ,ग्राहकों के प्रति सेवानिष्ठता ,उन्नत नीतियों ,दक्ष कर्मचारियों ,एकवचनी व्यापर और कर्तव्यपरायणता जैसी सुनितियो के कारन उत्तम निष्कर्ष और गरिमामय ग्राहक प्राप्त किये हैं. हमने अपने विरोधियो को भी नवीनीकरण से अवगत कराकर व्यापर की परिभाषा समझायी। वर्त्तमान समय की पूंजीवादी चाटुकार और कुटिलता भरे व्यापारिक परिवेश में हमने हर छोटे- बड़े व्यापारी वर्ग के हितो की रक्षा के लिए पुरे भारत में प्रीपेड ट्रांसपोर्टेशन की शुरुवात की। और कदाचित कुछ हद तक सफलता भी पायी। आज हमने भारत में ही नहीं अपितु नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश जैसे देशो में अपने ग्राहकों के विश्वास को सम्मानित किया। आशा है हमें भविष्य में भीं हमारे ग्राहकों से हमें सेवा का अवसर मिले और वे अपने यथोचित मार्गदर्शन में हमारे अनुभवों का लाभ उठा सके। हमारा हर प्रयास ऊतम से अतिउत्तम की और होता है। ग्राहकों के हित को प्राथमिकता देते हुए उनके हितो की रक्षा हेतु हमारे पास सदैव उपयुक्त अनुसन्धान होते रहते है।
परिवर्तन प्रकृति का सबसे बड़ा सत्य है और दूरदर्शिता व्यापारिक सफलता की सबसे बड़ी कुंजी। हमने इन तथ्यों को आदरपूर्वक स्वीकारा ही नहीं अपितु इनका कार्यान्वयन भी किया । परिणाम स्वरुप आज हम भारत में प्रोजेक्ट कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में आठवे स्थान और ट्रेलर ट्रांसपोर्टेशन में तेरहवे स्थान पर विद्यमान है। हम हमेशा प्रयासरत होते है की गलती से भी कोई गलती न हो। इसके कार्यान्वयन हेतु हमने अपने हर कार्यक्षेत्र में दक्ष कर्मचारियों की नियुक्ति की है । हमारा प्रयास है भविष्य में ग्राहक हमसे अपनत्व की भावना से अपनी सारी शंकाये - आशंकाए मैत्रीपूर्ण व्यव्हार से हमारे समक्ष व्यक्त करे और कार्य के अच्छे निष्कर्षो हेतु स्वयं हमसे तर्क कर अपने अवसादों - अपवादों से निदान और अपेक्षित निष्कर्ष प्राप्त करे .
http://www.transportinindia.in/home.php

Recommended