Sridevi - Madhuri Dixit की दुश्मनी की जानें वजह | Boldsky

  • 6 years ago
Sridevi's demise left country in deep shock. She faced many ups and downs in her personal and professional life. In 90s she had a cold war with Madhuri Dixit and which continued till her last breath. Watch the video and know the actual reason behind this fight.

बॉलिवुड की चांदनी यानी की श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा बॉलिवुड सकते में है.. 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया..उन्होंने बॉलिवुड में कई दशकों तक अपने अभिनय और खूबसूरती का परचम लहराया .. लेकिन, इस बीच वो कई Controversies से भी घिरी रहीं थी.. 90 के दशक में जब श्रीदेवी का करियर ग्राफ अपनी डलान पर था, उसी वक्त बॉलिवुड को एक नया खूबसूरत चेहरा भाने लगा था..वो दिलकश अदाकारा कोई और नहीं, बल्कि.. धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित थी.. माधुरी की फिल्म्स उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी तो वहीं, श्रीदेवी की गिनी चुनी फिल्में ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सक्षम थी.. आपको बता दें कि, माधुरी और श्रीदेवी के कोल्ड वॉर का कारण बनीं थी बॉलिवुड की डांसिग स्टार और उन्हीं की वजह से अब तक जिंदा है दोनों के बीच का कॉल्ड वॉर ।

Recommended