थाने से निकली बारात, पुलिसवालों ने जमकर किया डांस

  • 6 years ago
police arranged marraige for poor boy in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की पुलिस हमेश अपने खराब व्यवहार के कारण चर्चाओं में रहती है। इस बार मुजफ्फरनगर पुलिस के चर्चा में रहने का कारण एक गरीब लड़के की शादी है। जिसके बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। मुजफ्फरनगर के मीरपुर थाने में स्टाफ की सेवा करने वाले गरीब फॉलोवर विजय की शादी थी। पुलिसकर्मियों ने ढोल नगाड़ो के साथ शादी कराकर जनपद में जमकर वाह वाही लूटी। बता दें कि शुक्रवार की सुबह मीरापुर थाने में अचानक बैंड बाजे की आवाज सुन हर कोई दंग रह गया। लेकिन जब घोड़ी पर सवार होकर थाने का प्राइवेट फॉलोवर थाने के वर्दी वाले स्टाफ के साथ थाने से बाहर निकला तो सब भौचक्के रह गए।

Recommended