Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
kanpur shopkeeper fight with a man denies to pay for chowmin

कानपुर में एक दबंग युवक को गरीब के सामने दबंगई दिखाना काफी भारी पड़ गया। मामला ग्वालटोली के ग्रीनपार्क चौराहे का है जहां चाऊमीन खाने के बाद दबंग ने ठेला मालिक को पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और दुकानदार को पीटने लगा। इतना ही नहीं दबंग व्यक्ति ने चाऊमीन वाले का पूरा सामना भी पलट दिया। अपनी रोजी-रोटी को गाढ़ी कमाई को इस कदर बर्बाद होते देख चाऊमीन विक्रेता भी गुस्से में आ गया और दबंग से भिड़ गया। इतने में अगल-बगल वाले दुकानदार और स्थानीय लोग भी लामबंद हो गए और दबंग की जबरदस्त पिटाई कर दी। खुद को पिटता देख दबंग भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended