जालौन में एक सनसनीखेज घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। यहां एक गांव की सात साल की बच्ची को एक अधेड़ सहित तीन युवक रात में उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दरिंदों ने रस्सी से गला कसकर उसे मार डालने का प्रयास किया। उसे मरा समझकर तीनों गांव लौट आए। सुबह होश आने पर लहूलुहान बच्ची घर लौट रही थी। http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-7-years-old-girl-raped-in-up-accused-beaten-by-villagers-1117659.html