कैंटोनमेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेकर लौट रहे मऊ के युवकों ने कैंट स्टेशन पर हंगामा किया। मऊ से होकर जाने वाली काशी एक्सप्रेस पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। जनरल बोगियों में तो घुसे ही, स्लीपर और एसी थर्ड की बोगियों में सीटें कब्जा ली। सीटें आरक्षित कराकर आ रहे यात्रियों की उनके सामने एक न चली।
Be the first to comment