विकास समीक्षा यात्रा में सीएम ने मुंगेर और जमुई को दीं कईं सौगातें

  • 6 years ago
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान जमुई और मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों जिलों में कई सौगातें दीं।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं से दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि बाल-विवाह और दहेज प्रथा गैरकानूनी है, इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सहभागी बनें। नीतीश ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील भी की।

523 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन
जमुई जिले के काला पंचायत स्थित महादलित टोले में सात निश्चय योजना के तहत हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिनहारा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शीघ्र ही जमुई में इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण होगा। सबसे पहले मंच से ही रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 523 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज भवन की आधारशिला भी रखी गयी। सूबे में पांच नए मेडिकल व इंजीनियिरिंग कॉलेज खोला जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए सभी पंचायतों में प्लस टू हाईस्कूल का भवन बनाया जा रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि जमुई में शीघ्र महिला कॉलेज खुलेगा इसके लिए रास्ता साफ हो गया है। भागलपुर विश्वविद्यालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

230 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुंगेर के नौवागढ़ी हाईस्कूल के मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी को प्रखंड का दर्ज देने की मांग पर कहा कि इसमें वे पीछे नहीं रहेंगे। इसके लिए कैबिनेट की कमेटी बनायी गयी है। सिफारिश के फौरन बाद प्रखंड की घोषणा की जायेगी। उन्होंने रिमोट से जिले को 230 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इनमें प्रमुख रूप से 87 करोड़ से खड़गपुर झील की सिंचाई परियोजना व 97 करोड़ से पेयजल परियोजना शामिल हैं।

Recommended