कैसी रही दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरोध में मानव श्रृंखला, देखिए
  • 6 years ago
दहेज प्रथा और बाल विवाह के विरोध में आयोजित मानव श्रृंखला सम्पन्न हुआ। जिले में करीब छह लाख लोगों के हिस्सा लेने का प्रशासनिक दावा किया गया है। मानव श्रृंखला को लोगों में काफी उत्साह दिखा। छात्राओं  और महिलाओं ने मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिले में 272 कि.मी. लंबी मानव श्रृंखला बनी थी। 

तिलकामांझी चौक पर जल संसाधन सह जिले के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह,आईजी सुशील मानसिंह खोपड़े, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी आनंद शर्मा सहित जदयू और भाजपा के नेता मानव श्रृंखला में शामिल हुए। 

मंत्री ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरोध में समाज में जागरूकता लाने के लिए मानव श्रृंखला आयोजित की गयी। इस बार का मानव श्रृंखला ने पिछ्ले साल का रिकार्ड तोड़ दिया हैं। हालांकि मानव श्रृंखला के दौरान कई जगहों पर प्रशासनिक कुव्यवस्था दिखी।
Recommended