उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और पूर्वी व पश्चिम चंपारण के 25 नगर निकायों में रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। दोहपहर 12 बजे तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी जगह वोटरों का उत्साह देखते बन रहा है। हालांकि कड़ी धूप उनकी परीक्षा जरूर ले रही है। दरभंगा में वोट डालने को लेकर पूर्व मेयर व नगर विधायक में तू-तू-मैं-मैं हो गई। सूचना पर डीएम व एसपी भी पहुंचे तबतक विधायक वोट डाल कर जा चुके थे।