जयपुर के चुड़ी कारखाने से मुक्त कराए गए 171 बाल मजदूर बुधवार को गया पहुंचे। बच्चों को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में विशेष कोच से गया लाया है। छुड़ाए गए 171 बच्चों में से 44 बच्चे गया के हैं। इसके अलावा समस्तीपुर, नांलदा, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, कटिहार, सुपौल, शेखपुरा, नवादा, सहरसा, पटना, औरंगबाद, दरभंगा और किशनगंज के भी बच्चे हैं।
Be the first to comment