धनबाद कोलियरी क्षेत्र कुसुंडा सात नंबर में बुधवार देर रात दो लोगों की हत्या कर दी गई। आरोप सांसद पशुपतिनाथ सिंह के समर्थक रोशनदान और उसके भाइयों पर लगा है। हमलावरों ने सूरज भूइयां और मनोज वर्मा को गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों के सिर और छाती पर अंधाधुंध गोलियां मारी गई हैं।
Be the first to comment