रविवार को कानपुर के रावतपुर और परमपुरवा में बवाल के बाद सोमवार को सुबह से अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा है। चाय-पान और दवा तक की दुकानें बंद हैं और लोग घरों में दुबके हैं। दोनों इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, रावतपुर से शाम को भरत मिलाप यात्रा निकलनी है जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।