हक के लिए कुर्बानी देने को हम तैयार हैं। प्रशासन ने कानून से अलग हटकर कार्रवाई की है। हमलोग कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करेंगे। ये बातें शनिवार को नवाब रोड स्थित मौलाना सैयद मो. काजीम शबीब के घर पर आयोजित सभा में इलाहाबाद से आये मौलाना जमीर हैदर ने कहीं। उन्होंने बताया कि मौलाना पर जो कार्रवाई हुई, वह चिंताजनक है।