चोर-पुलिस के खेल में भाई ने बहन को मारी गोली! जिंदगी मौत से जूझ रही बच्ची

  • 6 years ago
brother shoots his sister in game hardoi in uttar pradesh.
मामला शहर कोतवाली के वाबन चुंगी के पास का है जहां रहने वाले राहुल सिंह आर्मी में देहरादून में तैनात है। घर पर उनकी बेटी सत्यम और दो बेटे शिवम और सुंदरम रहते है। घर के ड्राइंग रूम में पड़े बेड की दराज में राहुल सिंह की लाइसेंसी पिस्टल सुरक्षा की दृष्टि से रखी रहती है। कल शाम को तीनों भाई बहन चोर पुलिस का खेल खेल रहे थे। इस बीच कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो बच्चो की माँ दौड़ती कमरे में पहुँची तो उनके होश उड़ गए। उनकी 13 वर्षीय पुत्री सत्यम खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी। इसके बाद आनन-फानन में उसको उपचार के जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते गए लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ रेफर होने के दौरान सत्यम की हालत नाजुक बनी हुई थी।

Recommended