मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो मंगलवार को अपना फेब 2 प्लस मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए से बेचेगी।
कंपनी ने इस फोन को लेनोवो फेब 2 और लेनोवो फेब 2 प्रो के साथ इसी साल टेक वर्ल्ड इवेंट में पेश किया था। बता दें कि यह फोन फेब 2 का प्रीमियम वेरियंट फोन है और इसकी कीमत तकरीबन बीस हजार होगी।