Gorakhpur runs in Poorvanchal half marathon on kranti divas

  • 6 years ago
अगस्त क्रांति दिवस पर गोरखपुर का नजारा कुछ अलग ही था। एक साथ जब सौ से अधिक खिलाडि़यों ने दौड़ लगाई तो देखने वालों का मजमा लग गया। मौका था हॉफ मैराथन का। जिसमें पूर्वांचल के लगभग सौ से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया। मैराथन दीनदयाल उपध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से शुरू हुई। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विजेताओं को 21 हजार, 11 हजार, 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

Recommended