बोकारो के झुमरा व लुगू पहाड़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विचरण कर रहे 14 हाथियों के झुंड का तांडव मचा रहा है। शुक्रवार की देर रात कुंदा पंचायत व इसके पेसराटांड़ में 12 घरों को जमींदोज कर दिया। वहीं करीब 350 मीटर लंबी चहारदीवारी ढहा दी। कई एकड़ में लगी फसलों को भी रौंद दिया। खौफजदा ग्रामीण रातभर इधर से उधर भागते रहे।
Be the first to comment