Union Budget 2018 के विरोध में बोले Narendra Modi के Minister | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
YS Chaudhary is disappointed with the union budget . Minister from the Modi government has questioned on Union Budget 2018. Minister of Youth Affairs, YS Chaudhary has responded to the Union Budget from the quota of TDP. He said that we are disappointed with the general budget. Watch this video for more details.


देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2018 का आम बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट से मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को निराशा हाथ लगी है। आपको बता दें की वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि बजट भाषण में गरीबों और किसानों पर जोर दिया गया है। बजट में नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम की शुरूआत की गई है| लेकिन मोदी सरकार के ही एक मंत्री ने आम बजट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेलगुदेशम पार्टी के कोटे से मंत्री वाईएस चौधरी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आम बजट से हम निराश हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended