IPL Auction 2018: Chris Lynn SOLD for 9.60 Crore to Kolkatta Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Chris Lynn, who is sold to Kolkatta Knight Riders in 9.60 crores. Chris Lynn is known for hitting sixes and destroying any bowling attack. If we talk about his IPL Career, he played 12 matches with 38.4 average and 384 runs so far with 158.02 strike rate. He has 3 half centuries with 31 fours and 23 sixes in his kitty. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

आईपीएल 2018 के बिड में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन के हाथ काफी बड़ी रकम लग गई है.. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.60 करोड़ रु. देकर अपनी टीम में एक बार फिर शामिल किया... क्रिस लिन छक्के लगाने में माहिर हैं और वो हर तरह के बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं ऐसे में उन्हें बड़ी कीमत मिलना पहले से ही तय था... केकेआर के लिए गौतम गंभीर के साथ सलामी जोड़ी के रुप में लिन अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए चर्चा में आए थे... पिछले सीजन केकेआर के लिए खेलते हुए क्रिस लिन ने 7 मैचों में लगभग पचास की औसत से 295 रन बनाए... इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.98 रहा... 2012 में डेक्कन चारजर्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाल लिन को साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था... इसके बाद वह 2014 में वह केकेआर की टीम के सदस्य बने... लीन के अगर आईपीएल कैरियर की बात करें तो 12 मैचों में 38.4 के औसत से 384 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 158.02 का है.. 3 अर्धशतक मारने वाले लीन ने आईपीएल कैरियर में 31 चौके और 23 छक्के मारे हैं... लीन शानदार बल्लेबाज़ के साथ- साथ जबरदस्त फुर्ती के साथ फील्डिंग भी करते हैं.. सभी फ्रेंचाइजियों पिछले सीजन के बाद से ही अपनी आंखे गढाए बैठी थीं... ऐसे में उनका करोड़ो में बिकना कोई नई बात नहीं....

Recommended