Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8 years ago
जब बात दुश्मन से मुकाबले की हो, जब बात दुनिया में लोहा मनवाने की हो, तब सैनिकों की ताकत बहुत मायने रखती है और इस मामले में हिंदुस्तान लगातार इजाफा कर रहा है. हमारे जवान दिन रात कसरत कर खुद को तैयार कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सेना आज उस मकाम पर खड़ी है. जिसके लिए किसी भी मिशन को पूरा करना मुश्किल नहीं रहा. आज हम आपको दिखायेंगे कि कैसे देश और विदेश में हिंदुस्तान की सेना अपनी ताकत को निखार रही है.

इंडियन आर्मी देश की हिफाजत में चौबीस घंटे तैयार है, लेकिन अगर कभी देश के बाहर मिशन करने की जरूरत आन पड़े तो इसके लिए भी हमारी सेना तैयार है. इसकी तैयारी के लिए कई मुल्कों के साथ इंडियन आर्मी युद्धाभ्यास करती है. जिससे वहां के हालात और परिस्थितियों समझने में आसानी होती है. साथ ही कई देशों की आर्मी हमारी सेना से जंग के तौर तरीके सीखती है. इसी तरह की मिलिट्री एक्सरसाइज कुछ वक्त पहले ओमान के साथ की गई थी.

Category

📺
TV

Recommended