Srinagar Walnut Sellers की Problem सुनो Modi Govt, मत करो Import | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Kashmiri dealers face huge loss due to imported walnuts. Growers and dealers of walnuts are all in gloom as they are facing huge losses due to import of consignments from foreign countries. Though there has been a surge in the footfall of tourists post snowfall in the valley, sellers of the nuts are not earning profits.

यूं तो आप जन्नत की सैर को जब भी जाते होंगे तो अक्सर सूखे फलों जैसे अखरोट, बादाम पिस्ता इन सब की खरीददारी जरूर करते होंगे.. अखरोट खा कर आप दिमाग बढ़ने की बात करते होंगे लेकिन क्या कभी इसी दिमाग से अखरोट उपजाने वाले किसानों का दर्द देखा है क्या.. क्या आपको पता है की ये अखरोट बेचने वाले हमारे श्रीनगर कश्मीर के किसान और सड़कों पर उतर आए हैं.. ऐसा इसलिए हुआ है क्यों की विदेश से सूखे फल देश में मंगाए जा रहे हैं ऐसे में इनकी सेल कम हो गई और तो और जो लोग जन्नत सैर करने आते थे वो भी अब यहां से कुछ खरीदते नहीं.. समस्यों को देख लिया और सुन लिया तो जरा सरकार से अपने- अपने माध्यम से फरियाद भी लगा लीजिएगा... क्यों की किसान तो अपने हैं सरकार भी अपनी ऐसे में समस्या का समाधान तो जरूरी है और एक बात की आगे से जब भी जन्नत की सैर करने जाए तो सूखे फल या मेवा वहीं के किसानों से खरीदें...

Category

🗞
News

Recommended