Pravin Togadia found unconscious in Ahmedabad |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
VHP president Pravin Togadia was admitted to a hospital in Ahmedabad after he was found unconscious in Shahibaug area. Togadia was suspected to be suffering from hypoglycaemia but stable now, according to TV channels. Togadia is a diabetic. Earlier on Monday, Rajasthan police says they were probing Togadia's whereabouts after VHP reported that the Z-plus security protectee was missing. Watch this video for more details.

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की गुमशुदगी को लेकर दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। वीचएपी के विरोध-प्रदर्शन और तमाम तरह की अफवाहों के बीच वह रात लगभग 9 बजे अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में प्रवीण तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि लापता होने के दौरान प्रवीण तोगड़िया कहां रहे और उनके हुआ क्या था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended