Budget 2018: Arun Jaitley का ये Budget रहेगा फीका, जानें क्यों | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
How Gst Has Taken The Suspense Out Of Budget. The Budget was the time the aam aadmi hogged the news. Much before it was presented, the media made a beeline for the aam aadmi, asking him about his expectations. It was also the time when aam aadmi could hold forth on a complex subject with authority. The Goods and Services Tax (GST), which was imposed on July 1 last year, radically changed many things in Indian economy. One change that has gone unnoticed is its impact on the Budget. The GST has shorn the Budget of its suspense and mystery by taking away half of its work, the indirect taxes.

अक्सर आम बजट को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता होती थी... सरकार पर भी दवाब होता था... लेकिन इस बार के बजट में कुछ ऐसा देखने को नहीं मिलेगा... ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों की इस बार जीएसटी लागू हो गया है देश में... 1 जुलाई 2017 को लागू हुए गुंड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था में कई परिवर्तन ला दिए हैं... जीएसटी में पूरा इनडायरेक्ट टैक्स समाहित होता है.. अब वस्तुओं और सेवाओं के लिए जीएसटी काउंसिल टैक्स रेट तय करती है... अब जीएसटी लागू हो जाने के बाद बजट कुल मिलाकर विभिन्न मदों के लिए धन का आवंटन, डायरेक्ट टैक्सेज, कस्टम्स ड्यूटीज और लेवीज का मामला रह गया है... इनडायरेक्ट टैक्स की वजह से बजट बड़े वर्ग के लिए उत्सुकता का विषय हुआ करता था... हालांकि, इनकम टैक्स बजट का अब भी मुख्य आकर्षण बिंदु होगा... पहले बजट को लेकर हर किसी में उत्साह होता था... लोग यह जानने को उत्सुक होते थे कि बजट के बाद कौन सी चीजें सस्ती होंगी, कौन सी महंगी,... लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा वित्त मंत्री ब्रिफकेस लेकर तो आएंगे लेकिन उनके पिटारे से कुछ निकलने वाला नहीं है... उनके संसद में पहुंचकर ब्रिफकेस खोलते ही लोग आशा, उम्मीद और उहापोह से भर जाते थे... लेकिन जीएसटी ने सबकुछ बदलकर रख दिया...
Recommended