Lalu Yadav की पैरवी करने DM के खिलाफ Yogi Adityanath ने शुरू करवाई जांच | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
UP CM Yogi Adityanath ordered an inquiry into media reports about alleged calls made by the DM and a SDM of Jalaun district to Justice Shivpal Singh, who is presiding over a special CBI court in Ranchi, “in favour of” RJD chief Lalu Prasad Yadav in connection with the fodder scam case.During the proceedings of the Lalu's case , the CBI judge had said "Laluji, we are getting a lot of references and calls for you", without naming the people who had phoned him. Watch this video for more details.

चारा घोटाले में जेल में बंदलालू प्रसाद यादव की पैरवी के लिए फोन करने के आरोपों से घिरे जालौन के डीएम मन्नान अख्तर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया में ऐसी खबरें आने के बाद नाराजगी जताई है। उन्होंने झांसी के कमिश्नर अमित गुप्ता को जांच के आदेश दे दिए हैं। कमिश्नर से दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।।सजा का ऐलान करने से पहले लालू यादव और जज के बीच हुई बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ था। लालू यादव ने कोर्ट में जज से कहा था कि साहब फैसला सुनाने से पहले ठंडे दिमाग से विचार करियेगा। इस पर जज ने कहा था कि आपके शुभचिंतकों के दूर-दूर से फोन आ रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये विडियो |
Recommended