गारो हिल्स में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। असम में ताे बीजेपी की सरकार है ही अब भाजपा असम से सटे सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक सभायें कर रही है।
इसी क्रम में रेसुबेलपारा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में एक का्रगेस आैर दाे एनपीपी के स्थानीय नेता भगवा रंग में रंग गये। अब तक कांग्रेस के 40 आैर एनपीपी में 60 नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
बजेंगदोबा विधानसभा से एनपीपी के ब्लाॅक अध्यक्ष रकमान सी मराक आैर रेसुबेलपारा से ब्लाॅक कांग्रेस को अध्यक्ष ने भी बीजेपी ज्वाइन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने सभी नेताआें का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि समय बदलाव आैर भाजपा का है।
यहां तक की उन्होंने राज्य के विकास के लिए जुट भीड़ से भाजपा को एक मौका देने की अपील की है।
Share, Support and Subscribe!!! Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 Twitter: https://twitter.com/dailynews360 Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 Website: http://www.dailynews360.com
Be the first to comment