भगवान शिव अपने भक्त की शुभ इच्छा शीघ्र पूर्ण करते हैं। उनके व्रत-पूजन से गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहती है तो अविवाहित जातकों को सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। जानिए विवाह में आ रही बाधा के निवारण के लिए शिव को कैसे प्रसन्न करना चाहिए। रविवार या सोमवार को युवक-युवती को पीले वस्त्र धारण कर शिवालय में शिव का ध्यान करना चाहिए और इस श्लोक का कम से कम दो माह तक पाठ करना चाहिए। सोमवार को अखंड घी का दीपक जलाना खासा लाभ देता है। वामदेवाय नमो ज्येष्ठाय नम: श्रेष्ठाय नमो रुद्राय नम: नमो कालाय नम: कलविकरणाय नम: बल विकरणाय नमो
Be the first to comment