असम पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। राज्य के समाज कल्याण विभाग में 2 हजार करोड़ के घोटाले में कथित रूप से शामिल आईएएस अधिकारी कुमुद चंद्र कलिता को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
58 साल के कलिता 2014 और 2015 में समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर थे, जब कथित घोटाला हुआ था। कुमुद चंद्र कलिता फरवरी 2017 से फरार थे। असम पुलिस की विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो न कलिता पर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था।
आईजी(विजिलेंस व एंटी करप्शन) अनुराग तनखा ने बताया कि उन्होंने कलिता को सोमवार दोपहर गुवाहाटी हाईकोर्ट के पास से पकड़ा।
Be the first to comment