IND vs SF 1st Test: Indian Team का मज़ाक उड़ा Vernon Philander बोले, देखेंगे तैयारी | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
South African bowler Vernon Philander makes fun of team India. He while talking to media said will see the strength and preparation of Indian team. He said that team India has played maximum series on its home ground. Hence the team's real challenge begins here in South Africa and instead of being fear of Kohli's team, we want to keep this game of bat and ball and not of any player. The 1st series of test match will begin tomorrow. Know details here in this video.

भारतीय टीम का मज़ाक उड़ाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ वेर्नन ने कहा कि भारतीय टीम ने ज़्यादातर सीरीज अपनी सरज़मीन पर खेली और जीत हासिल की है, ऐसे में अगर भारतीय खिलाड़ियों को लगता है कि वे हमारे ख़िलाफ़ पूरी तरह तैयार है तो वह उनकी गलतफ़हमी है. फिलेंडर ने आगे कहा कि हम किसी खिलाड़ी के नाम से नहीं बल्कि बल्ले और गेंद से मैच खेलने में विश्वास रखते हैं और हम विराट को उसी तरह आउट करेंगे जिस तरह बाकि के 9-10 खिलाड़ियों को हम करेंगे. जानें पूरी ख़बर.

Recommended