कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, कैमरे में कैद हुआ LIVE ACCIDENT

  • 6 years ago
live accident recorded in kanpur uttar pradesh rikshaw puller died at the moment

मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाला राकेश कुमार ई रिक्शा चालक था। राकेश अपना रिक्शा लेकर जैसे ही शिव कटरा चौराहे पर पहुंचा वैसे ही पीछे से आई तेज रफ़्तार वैगनआर कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसको लोगों ने सीधा किया लेकिन इसी दौरान मौक़ा पाकर कार चालक मौके से भाग निकला। टक्कर लगने से ई रिक्शा चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग जबतक उसको अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Recommended