राहुल द्रविड़ तैयार कर रहे हैं यूपी का एक बल्लेबाज, भारत को मिलेगा फिर 'सचिन'

  • 6 years ago
After Piyush Chawla and Mohammad Sami, another young player from Moradabad has knocked the Indian cricket team. This player named Aryan Joal has been selected in the Junior World Cup for the time being.

मुरादाबाद। पीयूष चावला और मोहम्मद सामी के बाद मुरादाबाद के एक और युवा खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम में दस्तक दे दी है। आर्यन जोयाल नाम के इस खिलाड़ी का फिलहाल जूनियर वर्ल्ड कप में चयन हो गया है। जिसके बाद आर्यन इन दिनों मुरादाबाद में कड़ी मेहनत में लगे हैं। साउथ अफ्रीका में होने जा रहे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आर्यन बेहद खुश है। मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम से क्रिकेट की बारीकी सीखने वाले युवा क्रिकेटर आर्यन का अंडर 19 क्रिकेट में चयन हुआ है। 18 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप में आर्यन को अपना जोहर दिखाने का मौका मिला है। मात्र 6 साल की उम्र से बल्ला पकड़ने वाले आर्यन दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही विकेट कीपर भी हैं। सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले आर्यन को मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन ने क्रिकेट के गुर सिखाए हैं। यहां से क्रिकेट की बारीकी सीखने के बाद आर्यन देहरादून में अपनी बैटिंग को लगातार पैना करते रहे। साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम में कोच राहुल द्रविड़ हैं। आर्यन का चयन अंडर- 19 वर्ल्ड कप में होने के बाद उसके कोच ओर परिजन भी बेहद खुश हैं। आर्यन के पिता मां दोनों ही डॉक्टर हैं। आर्यन यहां अपनी नानी के साथ रहते हैं। जिले के ही एक स्कूल से इंटर के छात्र आर्यन के मार्च में एग्जाम भी हैं। जिसके चलते परिजनों में खुशी के साथ ही उसके पेपरों की भी थोड़ी चिंता है।

Recommended