Lalu Yadav ने Fodder Scam में Jail जाने से Twitter पर छेड़ी Tweet वार | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Lalu Yadav Tweets After Conviction In Fodder Scam Case. In The End, Truth Will Win. As a special CBI court in Ranchi held Lalu Yadav guilty in a fodder scam case this afternoon, the former Bihar chief minister's Twitter account immediately sprang into action. While visuals emerged of Mr Yadav, 69, being brought out of court by the police, his Twitter posted that truth may be made to appear as a lie, in the end it will always prevail. "Truth can be made to appear as a lie, as ambiguous or a half lie by concerted onslaught of bias driven propaganda. But blurred layer of bias and hatred will still be removed, come what may! In end Truth will win (sic)" he tweeted.them as villains.

लालू यादव सत्ता के शिखर से जेल तक का सफर करने जा रहे हैं.. चारा घोटाले के एक केस में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने जेल भेज दी है.. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक और मामले में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है... सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा... कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को सीधे जेल ले जाया गया है... गौरतलब है कि 1996 में हुए इस घोटाले से जुड़े एक मामले में 2013 में निचली अदालत ने लालू को दोषी करार दिया था... इस घोटाले में उन पर अलग-अलग 6 केस चल रहे हैं... लालू यादव के जेल जाने का फैसला आने के बाद लालू यादव के ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं.. एक के बाद एक तकरीबन 10 से भी ज्यादा ट्वीट लालू यादव के ट्वीटर एकाउंट से हुआ है .. इस फैसले के बाद लालू यादव ने अपना पहला रिएक्शन ट्विटर के जरिए दिया है. लालू ने ट्विटर पर लिखा है, ''धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है. लालू ने आगे लिखा है, ''झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है. धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है.'' आगे उन्होंने लिखा है कि ''मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा. जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं. लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा.'' अब लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें तीन जनवरी तक जेल में ही रहना होगा. तीन जनवरी को ही लालू यादव की सजा का ऐलान किया जाएगा.

Recommended